देवघर: श्रावणी मेला को देखते हुए प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों के आवासन की व्यवस्था राजकुमारी कुष्ठ आश्रम में की गयी है.
कमरा, बिजली, पानी, बेड एवं साफ -सफाई की व्यवस्था, मेला में जीप व एंबुलेंस व स्टोर की व्यवस्था के लिए 10 जुलाई से कर्मचारियों को कार्यभार श्रवणी मेला की समाप्ति तक आवंटित किया गया है.
जीप व एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए सुभाष राजहंस, कर्मियों के आवासन के लिए मनीष कुमार सिंह, तारकेश्वर कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी के आवासन के लिए मो आरिफ, दवा भंडार के लिए गणोश पुजहर, प्रमोद सोरेन, राकेश दत्ता, मुकेश कुमार, चुन्नू मुमरू को जिम्मेदारी दी गयी है.