21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा होगा निर्माणाधीन भवन

सारठ: सारठ केजीए विद्यालय में सर्पदंश से हुई मौत के बाद सुरक्षा को लेकर आक्रोशित अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में विधायक की मौजूदगी में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. अभिभावकों द्वारा केजीए में छात्रओं की सुरक्षा को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर विधायक शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि सर्पदंश से छात्र की […]

सारठ: सारठ केजीए विद्यालय में सर्पदंश से हुई मौत के बाद सुरक्षा को लेकर आक्रोशित अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में विधायक की मौजूदगी में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. अभिभावकों द्वारा केजीए में छात्रओं की सुरक्षा को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर विधायक शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि सर्पदंश से छात्र की मौत का सबों को दुख है.

श्री भोक्ता ने विद्यालय में पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. जरूरत पड़ने पर एक अतिरिक्त इन्वर्टर देने व समस्या के निराकरण के लिए विद्यालय प्रबंधन को माह में एक बैठक करने की बात की. श्री भोक्ता ने कहा कि छात्र अगले सप्ताह से कंप्यूटर सिखेगी. भवन के एक हिस्से को जल्द पूरा कर विद्यालय वहां शिफ्ट करने की बात की गयी.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, बीडीओ अमित कुमार, बीइइओ विनोद कुमार सिंह, एडीपीओ संजय कापरी, बीपीओ आलमगीर आलम, जिला कॉ-आर्डिनेटर आभा मंडल, वार्डन स्वाति सिंह, कृष्णा जयमाल, कैथरीन पुतली मुमरू, लेखा सहायक हरेराम सिंह, प्रकाश वर्मा, सुरेश प्रसाद यादव, कृष्णा मंडल, मिथिलेश पंडित, रावण महतो, अजीत मंडल, छातो मंडल, अरुण महतो, जनार्दन महतो, भीम वर्मा, नंदकिशोर मंडल, शिवनंदन मरांडी, उदय शंकर महतो, दिनेश्वर बेसरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें