देवघर: महिला थाने में रविवार शाम को कुंडा थाना क्षेत्र के एक युवक-युवती की शादी करायी गयी. न मंडप, न पंडाल, ग्रामीणों व पुलिस की पहल पर सहमति बनी और चट मंगनी पट ब्याह थाने में ही करा दिया गया. हालांकि पुलिस अधिकारिक तौर पर पुष्टि करने से पीछे हटती रही. किंतु थाने में ही सिंदुर व फूल माला मंगाया गया और मौजूद लोगों को साक्षी रख कर युवक-युवती की शादी करा दी गयी.
शादी करने वाले युवक का नाम दिलीप कुमार राणा है, जो कुंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का निवासी है. युवती भी वहीं बगल सातर गांव की रहने वाली है. शनिवार शाम में युवती के परिजनों ने महिला थाना पहुंच कर उक्त युवक द्वारा शादी की नीयत से भगा ले जाने की शिकायत दी थी.
उक्त शिकायत के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. दो दिन पूर्व ही उक्त युवक उसे भगा ले गया था. इस मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी. पंचायती में उसी युवती से युवक की शादी कराने का फैसला सुनाया गया था. बावजूद जब युवक के परिजन मुकर गये तब मामला थाना पहुंचा था. रात से ही महिला थाना की पुलिस छानबीन करती रही. अंत में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर थाना लाया और दोनों की शादी करा दी.