देवघर: सिंडिकेट में फैसले के बाद सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 13-14 में विश्वविद्यालय के अधीन पांच बीएड कॉलेजों में नामांकन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन की नजरें मानव संसाधन विकास विभाग के अगले आदेश पर टिकी हुई है. विश्वविद्यालय के अधीन प्रत्येक कॉलेजों में 100-100 सीटें निर्धारित है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशानुसार बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की बिक्री शुरू कर दी गयी थी. लेकिन, सिंडिकेट के फैसले से बीएड कोर्स करनेवाले इच्छुक छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न् खड़ा हो गया है. आखिर बीएड कोर्स में दाखिले के लिए कहां जाये. पूरे मामले पर रजिस्ट्रार डॉ एनके अंबष्ठ से पक्ष लेना चाहा. लेकिन, उपलब्ध नहीं हुए.
एचआरडी पर टिकी नजर
सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन की नजर अब सूबे के मानव संसाधन विकास विभाग पर टिकी हुई है. विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद ही कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. इधर, उत्तर प्रदेश के मां वैष्णो देवी महिला महाविद्यालय के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया था. आदेश में बीएड कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया फरवरी से शुरू करने व शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारंभ करना था. बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रपत्र की बिक्री, आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि सहित मेधा सूची प्रकाशन आदि के बारे में स्पष्ट आदेश दिया है.