देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को परिसदन में बिहार-झारखंड के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के को-ऑर्डिनेशन की बैठक हुई. बैठक में संताल परगना डीआइजी प्रिया दुबे व बिहार के सीआरपीएफ डीआइजी पीएस केली समेत दोनों राज्य के कई जिले के डीसी-एसपी व अन्य अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में निष्पक्ष स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर विचार-विमर्श कर सीमावर्ती जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग मांगा गया. डीआइजी द्वारा सभी एसपी से रूट निर्धारित कर संयुक्त कार्रवाई करने व सूचनाओं के आदान-प्रदान का निर्देश दिया गया. बताया गया कि उग्रवादी अब गुरिल्ला तरीके के बजाय मूवमेंट के दौरान वारदात को अंजाम देते हैं, इसके लिए सशक्त एलआरपी की आवश्यकता है. देवघर एसपी राकेश बंसल ने कहा कि जिले में 25 चेकनाका बनाये गये हैं. जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लगातार सीमावर्ती जिले के संपर्क में रहेंगे और सूचनाओं के आदान-प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
देवघर डीसी अमीत कुमार ने बैठक में मौजूद सीमावर्ती जिले के अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि शराब, धनराशि व अपराधियों के प्रवेश पर अपने-अपने इलाके में कार्रवाई कर रोक लगायें. गिरिडीह के प्रतिनिधि ने भुमाडीह एवं रसिदीबाद में विशेष चौकसी की बात की. जमुई एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ छिड़े अभियान में कई गिरफ्तारी हुई है. गिरिडीह के चतरो इलाके में नक्सली गतिविधि पर नियंत्रण के लिए जमुई से सहयोग मांगा गया. गोड्डा जिला द्वारा बांका जिला से गेरुआ नदी के तटबंधों पर गश्ती बढ़ाने का अनुरोध किया गया. वहीं भागलपुर जिला से सन्होला में चेकनाका बनाने का अनुरोध किया गया. साहिबगंज जिला द्वारा भागलपुर जिला से पीरपैंती व ईसीपुर थाना क्षेत्र में विशेष नाका बनाने व समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया.
बैठक में थे उपस्थित : डीआइजी के अलावा पर्यवेक्षक राजेंद्र चौधरी, देवघर डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल, बांका डीएम साकेत कुमार, जमुई डीएम, गोड्डा एसपी अजय लिंडा, साहिबगंज एसपी सुनील भास्कर, जमुई एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह, बांका एसपी सत्यप्रकाश, सीआरपीएफ कमांडेंट रवि, बांका एसडीपीओ पीयूष कांत, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ बीके चौधरी, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, गिरिडीह के एसडीपीओ, डीआरडीए निदेशक शशिप्रकाश झा, एनडीसी राजेश प्रजापति, डीपीआरओ बीके झा सहित कई इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे.
चुनाव को ध्यान में रख कर मीटिंग की गयी. बिहार के सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय बना कर कैसे कामकाज किया जाये तथा अपराधियों व नक्सलियों की सूची का आदान-प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया. नक्सल समस्या पर पूरी तरह सजग हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं. सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव की अपेक्षा अधिक बल लगाया जा रहा है.
-प्रिया दुबे, डीआइजी, संताल परगना
देवघर की सीमा बिहार से सटी है. सूचनाओं के आदान-प्रदान, कैश कंट्रोल व शराब चेकिंग की पूरी तैयारी है. बिहार के जमुई, बांका व भागलपुर के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. बॉर्डर सीलिंग कर जांच अभियान में सहयोग मांगी गयी.
अमीत कुमार, डीसी, देवघर