देवघर: दोस्तों के साथ निकले बिलासी के तीन लापता छात्रों में से चंद्रांशु सिंह पिता राजेश सिंह का शव देर रात नंदन पहाड़ तालाब से बरामद किया गया.
चंद्रांशु चंद्रदत्त द्वारी लेन का रहनेवाला था. वह संत कोलंबस स्कूल के छठी कक्षा का छात्र था. इसके अलावा दो अन्य अमित नाथ पिता आनंदी नाथ तथा शिवम सिंह पिता सत्येंद्र सिंह की भी तलाश जारी है. देर रात जब पुलिस नंदन पहाड़ तालाब पहुंची तो तीनों का कपड़ा व दो साइकिल वहीं मिली. इससे इन दो अन्य छात्रों के भी डूबे होने का कयास लगाया जा रहा है.
बताया जाता है कि तीनों छात्र कोचिंग कर अपने-अपने घर आये. खाना खाकर तीनों छात्र साइकिल से घूमने निकले. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर तीनों के पिता ने आसपास खोजबीन की. जब पता नहीं चला तो देर शाम थाने में शिवम के पिता सत्येंद्र सिंह ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.