प्रकरण- देवघर भूमि घोटला- कई कर्मियों का बैंक खाता सीबीआइ ने किया जब्त- बैंक खातों को खंगाल रही सीबीआइसंवाददाता, देवघर देवघर भूमि घोटाला में शामिल सरकारी आरोपितों ने अपने पद का इस्तेमाल कर कितनी संपत्तियां खड़ी की है. इस पर अब सीबीआइ की नजर है. सूत्रों के अनुसार देवघर भूमि घोटाला में दाखिल चार्जशीट में शामिल सरकारी अधिकारी व कर्मियों की संपत्ति जानने के लिए सीबीआइ उनके बैंक खाता खंगाल रही है. बताया जाता है कि सीबीआइ ने कई अधिकारियों व कर्मियों का बैंक खाता जब्त किया है. सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद उक्त बैंक खाते से लेन-देन भी बंद है. इसमें कई अधिकारी व कर्मियों का सरकारी के साथ-साथ निजी खाता भी है, जिसे सीबीआइ ने जांच के दायरे में है. पिछले दिनों सीबीआइ ने जब्त बैंक खाता धारकों से पूछताछ भी कर चुकी है. इन दिनों सीबीआइ खाता धारकरों के खाते में जमा राशि व लेन-देन का ब्योरा लेने के लिए संबंधित बैंक से भी संपर्क कर रही है. बताया जाता है कि सीबीआइ यह पता कर रही है कि उक्त बैंक खाते में पिछले पांच वर्षों में कितनी राशि का लेन-देन किया गया है. राशि किसी-किन तिथियों में की गयी है. इधर कई आरोपित कर्मियों का सरकारी खाता जब्त किये जाने से उनका वेतन भी कई माह उसी खाते में रुका है.दिनेश कुमार मिश्र का सरकारी पास बुक जब्तदेवघर भूमि घोटाला के चार्जशीट में शामिल आरोपित दिनेश कुमार मिश्र का सरकारी बैंक खाता(पासबुक) सीबीआइ ने जब्त किया है. यह पासबुक सरकारी है, इसमें वेतन की राशि जमा होती है. इधर आरोपित ने पासबुक वापस करने की मांग सीबीआइ एसपी(धनबाद) को पत्राचार से कर दिया है. फिलहाल यह पासबुक भी सीबीआइ जांच के दायरे में है. सीबीआइ दिनेश मिश्र से भी पूछताछ कर चुकी है.
BREAKING NEWS
सरकारी आरोपितों के बैंक खाते पर सीबीआइ की नजर !
प्रकरण- देवघर भूमि घोटला- कई कर्मियों का बैंक खाता सीबीआइ ने किया जब्त- बैंक खातों को खंगाल रही सीबीआइसंवाददाता, देवघर देवघर भूमि घोटाला में शामिल सरकारी आरोपितों ने अपने पद का इस्तेमाल कर कितनी संपत्तियां खड़ी की है. इस पर अब सीबीआइ की नजर है. सूत्रों के अनुसार देवघर भूमि घोटाला में दाखिल चार्जशीट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement