देवघर: जसीडीह थानांतर्गत चोलपहाड़ी मंदिर के पुजारी काशीनाथ राय ने एसपी को पत्र देकर जान बचाने की गुहार लगायी है.
वे लगातार चोल पहाड़ी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने व वहां पुलिस फांड़ी स्थापित करने की मांग करते आ रहे हैं. इसी से हताश अपराध प्रवृत्ति के लोगों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया है.
रविवार सुबह गांव के एक परिवार के चार लोगों ने मिल कर उनके साथ मारपीट की. रुपये आदि भी छिनतई कर ली. एसपी से पुजारी ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है.