देवघर: कास्टर टाउन स्थित श्याम परिवार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवार के गायकों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत श्याम परिवार के मुख्य गायक संजु दाधिच ने गणोश वंदना गाइये गणपति जग वंदन से की. श्री दाधिच ने तेरे नाम का पहन कर चोला नांचू बीच बाजार., सौरभ केसरी ने शिव वंदना शिव तो ठहरे बम भोले पल में मान जाते हैं., प्रेम से भावों से कन्हैया तौल देंगे हम-तेरे स्वागत में दिल कर दरबाजा खोल देंगे हम., विकास शर्मा ने सच्ची सरकार तुम्हारी., रजनी दाधिच ने किस्मतवाले को मिलता है श्याम तेरा दरबार.,
नेहा शर्मा ने सच्च है प्यार., श्याम ही पूजा मेरी श्याम ही प्रार्थना आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन अग्रवाल, प्रकाश केसरी, सुरेश केसरी, विष्णु खोआला, रामकृष्ण खोवाला, रविंद्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक कुमार सर्राफ, सन्नी केसरी, महेश मिश्र, राहुल टिबड़ेवाल, चंदन महेश्वरी, रामशंकर केसरी, राहुल वर्मा, गोलू केसरी, सावन केसरी, संजय चौधरी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.