21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह दिवस पर देवघर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से संगोष्ठी, स्वामी आत्मस्वरूप ने कहा

फोटो सुभाष में कैप्सन : लोगों को संबोधित करते मंचासीन अतिथि व चेंबर के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शुक्रवार को होटल रिलेक्स के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डब्ल्यूएचओ के अध्ययन के अनुसार मधुमेह एक जानलेवा बीमारी है. इसके […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : लोगों को संबोधित करते मंचासीन अतिथि व चेंबर के पदाधिकारी. संवाददाता, देवघर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में शुक्रवार को होटल रिलेक्स के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. डब्ल्यूएचओ के अध्ययन के अनुसार मधुमेह एक जानलेवा बीमारी है. इसके कारण प्रति आठ सेकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. इस घातक बीमारी से लोगों को जागरूक व सतर्क रहने के लिए समूचे विश्व में आज मधुमेह दिवस मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है व इसके उपायों पर चर्चा कर जनमानस बनाना है. ताकि लोग इससे निजात पा सकें. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर देवघर पहुंचे जमुई स्थित निरंजनानंद योग केंद्र के स्वामी आत्मस्वरूप ने मधुमेह पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मधुमेह बीमारी अनुवांशिक नहीं, बल्कि मानसिक है. साथ ही साथ बीमारी से जुड़ी अपने कई महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रस्तुत किया. वहीं बतौर अतिथि देवघर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र कुमार(एमडी) ने लोगों की इस बीमारी से बचाव के उपाय बताये. संगोष्ठी की अध्यक्षता देवघर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विनय कुमार माहेश्वरी ने कर रहे थे. जबकि संगोष्ठी में विषय प्रवेश चेंबर के संरक्षक प्रदीप बाजला ने कराया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफ, दिलीप मुंदड़ा, त्रिपुरारी सिंह, महावीर शर्मा, विनोद नेवर सहित दर्जनों की संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें