देवघर: डीजे की अदालत द्वारा दुष्कर्म प्रयास के मामले के आरोपित कुमार विनोद को राहत नहीं दी गयी. इस आरोपित की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 270/13 की बहस सुनने के बाद खारिज कर दी गयी.
इन पर नंदन पहाड़ इलाके की एक विधवा ने दुष्कर्म प्रयास का आरोप लगाया है. कहा है कि वह नंदन पार्क में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं. सफेद कुर्ताधारी नेता ने अधिकारी का भय दिखा कर गेस्ट हाउस में आबरू लूटने का प्रयास किया था. पीड़िता के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 156/13 दर्ज किया गया है.
घटना बीते 2009 के सावन माह की है. घटना के समर्थन में पीड़िता के अलावा दस कर्मियों ने कोर्ट बयान दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत आवेदन रिजेक्ट कर दिया.