11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी की घातक गेंदबाजी से देवघर की लगातार दूसरी जीत

– बोकारो में चल रहा है अंतर जिला सीनियर बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट -रोशनी ने झटकी सात विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा देवघर का मुकाबला बोकारो सेसंवाददाता, देवघररोशनी कनौजिया की घातक गेंदबाजी से देवघर ने हजारीबाग को 10 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रोशनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट […]

– बोकारो में चल रहा है अंतर जिला सीनियर बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट -रोशनी ने झटकी सात विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-आज होगा देवघर का मुकाबला बोकारो सेसंवाददाता, देवघररोशनी कनौजिया की घातक गेंदबाजी से देवघर ने हजारीबाग को 10 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रोशनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट झटकी. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बोकारो में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को देवघर का मुकाबला हजारीबाग से हुआ. इसमें हजारीबाग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उसने 40 ओवर के मैच में 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 19 रन ही बना सकी. इसमें कोई खिलाड़ी दहाई अंक नहीं छू सका. हजारीबाग के रजनी कुमारी ने सर्वाधिक आठ व मोनिका ने चार रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशनी कनौजिया ने 6 :2 ओवर में आठ रन देकर सात विकेट व ईरम खान ने तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटकी. जवाब में उतरी देवघर की टीम दो ओवर में बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें शालू ने तीन चौके की मदद से 12 रन व सैम ने तीन रन बनायी. ब्रजेश कुमार पर्यवेक्षक, रूपेश कुमार व मोहन लाल अंपायर तथा संदीप कुमार स्कोरर की भूमिका में थे. इस संबंध में देवघर टीम मैनेजर राजेश कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार को देवघर का मुकाबला बोकारो से होगा. देवघर की टीम लगातार दोनों मैच जीत ली है. यह टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करनेवाली खिलाडि़यों का चयन स्टेट टीम के लिए किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें