21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएस कॉलेज : कक्षा से गायब रहने वाले 11 छात्रों को टीसी

– कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर टंगा चिह्नित छात्रों का नाम- तीन दिनों में कॉलेज से नहीं लिया टीसी तो घर के पते पर भेज दिया जायेगा संवाददाता, देवघर एएस कॉलेज प्रशासन ने वर्ग कक्ष से नियमित रूप से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं को टीसी देने का फैसला किया है. अंगरेजी व मनोविज्ञान विभाग के […]

– कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर टंगा चिह्नित छात्रों का नाम- तीन दिनों में कॉलेज से नहीं लिया टीसी तो घर के पते पर भेज दिया जायेगा संवाददाता, देवघर एएस कॉलेज प्रशासन ने वर्ग कक्ष से नियमित रूप से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं को टीसी देने का फैसला किया है. अंगरेजी व मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन प्रथम चरण में 11 छात्रों को (शैक्षणिक सत्र 14-15 व स्नातक खंड-एक) टीसी देगा. प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय ने बताया कि अंगरेजी विभाग व मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के रिपोर्ट के आधार पर टीसी दिया जायेगा. अंगरेजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने छह छात्र-छात्राओं प्रियंका गुप्ता (रोल नंबर 01), जयराम मिर्धा (रोल नंबर 597), विकास शर्मा (रोल नंबर 633), सीमा कुमारी (रोल नंबर 670), उदय कुमार कुशवाहा (रोल नंबर 708) एवं चंदन कुमार (रोल नंबर 710) की सूची सौंपी है. वहीं मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा पांच छात्र-छात्राएं जूरी लाल हांसदा (रोल नंबर 46), अजय कुमार सिंह (रोल नंबर 94), रोजी कुमारी (रोल नंबर 354), ज्योति कुमारी (रोल नंबर 365) व कल्पना कुमारी (रोल नंबर 381) की सूची सौंपी है. प्रिंसिपल ने कहा कि चिह्नित छात्रों का नाम कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है. तीन दिनों के अंदर कॉलेज पहुंच कर टीसी नहीं लेते हैं तो रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिये छात्रों के घर के पते पर टीसी भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें