फोटो सुभाष के फोल्डर में- साड़ी के सहारे सिलिंग फेन में फंदा बांध कर झूल गयी- शहर के कल्याणपुर मुहल्ले में अपने पति के साथ किराये के मकान में रहती थी काजल – मृतका के पति बांका जिला के शंभूजंगज थाना क्षेत्र का निवासी हैसंवाददाता, देवघरअपनी साड़ी के सहारे सिलिंग फेन में फंदा बांध कर नगर थानांतर्गत कल्याणपुर मुहल्ले में एक विवाहिता ने फंासी लगा कर जान दे दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना प्रभारी एनडी राय, एएसआइ आरएन दुबे सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. दरवाजा तोड़ कर मृतका काजल कुमारी (25) की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका यहां अपने पति बिहार अंतर्गत बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी पिंटू कुमार के साथ किराये के मकान में रहती थी. साथ में एक छोटा पुत्र व पुत्री भी रहता था. पिंटू प्राइवेट में बिजली मिस्त्री का काम करता था. हर दिन की तरह सुबह में करीब नौ बजे खाना खाकर काम पर निकल गया. इसी बीच पुत्री बाहर खेलने चली गयी व पुत्र कमरे में ही था. पंखा में साड़ी का फंदा बांध कर काजल छोटे सिलेंडर पर चढ़ कर झूल गयी. अंदर से कमरा बंद था. मां को उस हालत में देख कर कमरे में पुत्र रो रहा था. उसकी आवाज सुन कर मकान मालकिन पहुंची. खिड़की से झांकने पर काजल की झूलती लाश दिखी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. उधर घटना की सूचना पाकर मृतका के पति भी पहुंचे. पुलिस को बताया कि काजल मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी. पुलिस ने मृतका के मायके वालों को फोन किया तो उनलोगों ने भी काजल के बारे में यही बताया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
विवाहिता ने फांसी लगा कर जान दी
फोटो सुभाष के फोल्डर में- साड़ी के सहारे सिलिंग फेन में फंदा बांध कर झूल गयी- शहर के कल्याणपुर मुहल्ले में अपने पति के साथ किराये के मकान में रहती थी काजल – मृतका के पति बांका जिला के शंभूजंगज थाना क्षेत्र का निवासी हैसंवाददाता, देवघरअपनी साड़ी के सहारे सिलिंग फेन में फंदा बांध कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement