फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरसंत मेरी चर्च के पादरी कंपाउंड में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग सोमवार को एसपी राकेश बंसल से मिलने पहुंचे. इस पक्ष ने एसपी को मामले की जानकारी देकर कंपाउंड को मुक्त कराने की मांग की. एसपी से कहा कि एक खास व्यक्ति द्वारा चर्च के पादरी कंपाउंड जो उनके अधिकार क्षेत्र लेकर, अनजान व्यक्ति को प्रवेश करा दिया गया है. उक्त अनजान व्यक्ति कई लोगों के साथ वहीं रह रहे हैं, जिसका संबंध भू-माफिया से है. गलत तरीके से वहां की जमीन की बिक्री की साजिश भी रची जा रही है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि पादरी होने के नाते केवल चर्च के दिन वे आते हैं. इसी क्रम में वे रविवार सुबह पहुंचे तो गेट में ताला बंद देखा. वहां रह रहे लोगों से ताला खोलने कहा तो इनकार कर दिया. एसपी ने उनलोगों से कहा कि ताला खोलवाने का अधिकार दंडाधिकारी को है. ऐसे में उन्होंने उचित फोरम के पास शिकायत देने की सलाह दी. एसपी से मिलने पहुंचे लोगों में राजकुमार जोन, रोमिला जोन, श्रीति हांसदा, सेल हांसदा, सुभाष मंडल, आशारीता सेन, प्रीतम कुमार, अरविंद किस्कू, मालती झा, मंटू, आर किस्कू, पी मरांडी व पादरी नेमुअल मुर्मू मौजूद थे. फोटो सुभाष के फोल्डर मेंएसडीओ ने ताला खोलवायादेवघर. एसडीओ जय ज्योति सामंता के पास संत मेरी चर्च के पादरी कंपाउंड में की गयी तालाबंदी का विवाद पहुंचा. मौके पर एक पक्ष के लोगों ने एसडीओ से ताला खोलवाने की मांग की. एसडीओ ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत वे उनलोगों के साथ चर्च के लिये चल दिये. अपनी उपस्थिति में एसडीओ ने ताला खोलवा दिया.
BREAKING NEWS
चर्च मामले में एक पक्ष के लोग मिले एसपी से
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरसंत मेरी चर्च के पादरी कंपाउंड में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग सोमवार को एसपी राकेश बंसल से मिलने पहुंचे. इस पक्ष ने एसपी को मामले की जानकारी देकर कंपाउंड को मुक्त कराने की मांग की. एसपी से कहा कि एक खास व्यक्ति द्वारा चर्च के पादरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement