देवघर: शहर में चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. बंद पड़े घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार रात को चोरों ने शहीद आश्रम के समीप राजेंद्र नगर निवासी पूनम सिंह के घर में छह ताला तोड़ कर प्रवेश किया. छठ के मौके पर वे लोग घर गये थे. घर के अंदर रखा ट्रंक समेत दो अटैची को चोर तोड़ चुका था.
वहीं गोदरेज को तोड़ रहा था. इसी क्रम में पड़ोस का एक व्यक्ति घर लौट रहा था. उसकी गाड़ी की आवाज व लाइट देख कर तीन की संख्या में चोर पूनम सिंह की घर से एक सोने की अंगूठी चोरी कर फरार हो गया. भागने के क्रम में चोरों ने उक्त पड़ोसी पर इंट-पत्थर भी चलाया. बावजूद उक्त पड़ोसी ने हिम्मत दिखा कर हो-हल्ला किया.
आसपास के अन्य पड़ोसी भी जग गये. मामले की सूचना मोबाइल पर नगर थाना प्रभारी एनडी राय को दी गयी. थाना प्रभारी के निर्देश पर शीघ्र एएसआइ रामनाथ दुबे के नेतृत्व में गश्ती दल घटनास्थल पहुंची. आसपास झाड़ियों में खोजबीन भी की गयी किंतु चोरों को पुलिस नहीं दबोच सकी. शनिवार दोपहर में थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और चोरों की छूटी हुई तीन जोड़ी चप्पल जब्त कर थाना लायी. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एक पड़ोसी के बयान पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.