21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी दलों ने सूबे को लूटा : सूरज

मधुपुर: नबी बक्स रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में झारखंड विकास दल का जिला सम्मेलन आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रयाग वर्मा ने की. मौके पर पार्टी के सुप्रीमो सूरज मंडल ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का जो सपना आंदोलनकारियों ने देखा था. वह अब टूट गया है. राज्य बनाने के लिए […]

मधुपुर: नबी बक्स रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में झारखंड विकास दल का जिला सम्मेलन आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रयाग वर्मा ने की. मौके पर पार्टी के सुप्रीमो सूरज मंडल ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का जो सपना आंदोलनकारियों ने देखा था.

वह अब टूट गया है. राज्य बनाने के लिए आंदोलनकारियों ने एक लंबा संघर्ष किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड के 71 फीसदी मूलवासी आज भी अपने हक व अधिकार से वंचित हैं. झारखंड में पूरी तरह से लूट का साम्राज्य स्थापित हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों दलों ने प्रदेश को 12 वर्षो से लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.

उन्होंने झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार का बीज बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ही बोया है. आज बाबूलाल मरांडी भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आंदोलनकारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. उन्हें अब तक किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूरज मंडल ने कहा कि प्रदेश को बाहरी नेता, ठेकेदार व अधिकारियों ने मिल कर लूटने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड विकास दल सत्ता में आती है तो बाहरियों को खदेड़ने का काम करेगी.

ये भी थे मौजूद
इस अवसर पर चंदन कुमार वर्मा, फारूक अंसारी, हाजी मो अलीमुद्दीन अंसारी, सुरेश वर्मा, परिमल कुमार सिंह, जगदीश मरांडी, दिलीप कुमार मंडल, कांशी प्रसाद यादव, राम लाल मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें