फोटो अंगरेज के फोल्डर से – मंगलवार रात की है घटना – एक कमरे में गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्य सोये थे – दूसरे कमरे में रखा था सामान, चोरों ने संेधमारी कर उड़ा लिया -चोरी गये समान की कीमत 45 हजार रुपये संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणा मुहल्ला में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर एक घर से हजारों की संपत्ति उड़ा ली. इस संबंध में गृह स्वामी कन्हैया कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. गृहस्वामी ने बताया कि मंगलवार की रात वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा कर घर में सोये हुए थे. सुबह जब पांच बजे उनकी नींद खुली तो किसी काम से दूसरे में कमरे में गये तो देखा कि उस कमरे में सेंधमारी कर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. उनके हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये. चोरी गये समानों का आकलन करने के बाद नगर थाना को सूचना दी गई. घंटों इंतजार के बाद जब पुलिस नहीं पहुंची तो पीडि़त स्वयं थाना पहुंच कर घटना की लिखित जानकारी दी. इन सामानों की हुई चोरी उक्त घटना में गृहस्वामी के लिखित शिकायत में घर से स्टील, कांसा, पीतल के थाली, लोटा व गिलास के अलावा चांदी के पायल, एक जोड़ा चांदी का मठिया, छह आना वजन के एक जोड़ा सोने की कान बाली, चादर, बिजली का टेबल फैन, बिजली का आयरन, टाइटन की कलाई घड़ी सहित कुल कीमत 45 हजार रुपये आंकी गई है. कहते हैं थाना प्रभारी इस संबंध में थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पड़ताल के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद समुचित कार्रवाई शुरू करेंगे.
BREAKING NEWS
हिरणा : सेंधमारी कर घर से हजारों की चोरी
फोटो अंगरेज के फोल्डर से – मंगलवार रात की है घटना – एक कमरे में गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्य सोये थे – दूसरे कमरे में रखा था सामान, चोरों ने संेधमारी कर उड़ा लिया -चोरी गये समान की कीमत 45 हजार रुपये संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणा मुहल्ला में अज्ञात चोरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement