मधुपुर: जसीडीह के पुलिस लाइन में दोहरे हत्याकांड के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को गांधी चौक में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. मौके पर, समाजसेवी घनश्याम : महिलाओं पर शोषण रोकने के लिए संस्कृति में बुनियादी बदलाव लाने की जरूरत है. अपराध करने वाले एकजुट हैं, सबों को मिल कर इसका विरोध करने की जरूरत है. अध्यक्षता कर रहे अरविंद कुमार : छात्राओं के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को कड़ी सजा मिले. पुलिसिया अनुसंधान में भी तेजी लायी जाय.
अन्य वक्ताओं ने भी घटना की भर्त्सना करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलने की मांग की. कहा कि बाबा नगरी में इस तरह की घटना होना और 20 दिन बीतने के बाद भी अब तक अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है. इस पर कई सवाल खड़े होते हैं.
धरना में शामिल संगठन
जलेस, नागरिक अधिकार मंच, बंगभाषी समाज, मारवाड़ी युवा मंच, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, नागरिक समिति, असंगठित मजदूर मोरचा आदि शामिल थे.
ये थे मौजूद
श्री किशुन, अबरार ताबिंदा, जगदीश वर्मा, विद्रोह कुमार मित्र, कुंदन भगत, साहीद, सावित्री, कुमार विक्रम, बिनोद रंजन, कन्हैया लाल कन्नू, अस्तानंद झा, गोपाल भारद्वाज, धनंजय प्रसाद, भवानी प्रसाद, देविका मुमरू, आकाश गुटगुटिया, महेश मिश्र, मानस बनर्जी, अताउल आदि.