मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को मनरेगा समीक्षात्मक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने की. बैठक में इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी, शौचालय निर्माण, कूप निर्माण, तालाब निर्माण सहित मनरेगा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गयी. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं को अविलंब पूरा करने व एमआइएस जमा करने की बात पदाधिकारियों ने कही.
राशि के अभाव में एमडीएम बंद
मौके पर शिक्षा विभाग पर भी चर्चा की गयी. पदाधिकारियों ने कहा कि राशि के अभाव में कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां एमडीएम बंद है.
7,775 एपीएल व बीपीएल कार्ड को लेकर नये सिरे से फॉर्म भरा जा चुका है. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, उपप्रमुख साहीदा खातून, बीपीओ कमल किशोर दास, कनीय अभियंता दिलीप कुमार, जेई राघवेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, बीइइओ राजीव रंजन कुमार, जेएसएस विमल कुमार राउत सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया आदि मौजूद थे.