देवघर: मोहनपुर थानांतर्गत खिजुरिया स्थित तालाब से रविवार रात बरामद बोराबंद लाश करीब 45 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेजा गया.
मंगलवार को भी पूरा दिन भर प्रक्रिया करने में ही पुलिस का समय बीत गया. स्वास्थ्य विभाग से सोमवार रात को स्पष्ट हुआ कि हेमंत के शव का यहां अंत्यपरीक्षण नहीं किया जा सकता. मृतक के शव का अंत्यपरीक्षण मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग में संभव है. इस स्थिति में नजदीक का मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच धनबाद ही है.
इस संबंध में सीजेएम कोर्ट में मंगलवार सुबह मोहनपुर पुलिस ने आवेदन देकर हेमंत के शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच धनबाद भेजने का आदेश मांगा. कोर्ट से आदेश मिलते शाम हो गया. इसके बाद बक्सा आदि देकर पैकिंग करायी गयी तब शाम में करीब 6:30 बजे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेजा जा सका. इस संबंध में अब भी नगर थाने में चार संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. मृतक के हत्यारे को पुलिस नहीं खोज सकी है. मंगलवार को दिन भर मोहनपुर पुलिस के साथ हेमंत के परिजन भी परेशान रहे.