सारठ बाजार: प्रखंड क्षेत्र के सधरिया पंचायत के मदरसा अहले सुन्नत मंजरूल उलूम, मोहलीडीह में मंगलवार की रात नूरी तालीमी कांफ्रेंस व दस्तार हिफज हुवी का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस में पहुंचे कई नाम-चिन मौलानाओं ने तालीम पर विस्तृत रूप से रोशनी डालते हुए सबसे पहले तालीम को बढ़ावा देने की बात कही.
जलसे में सारठ, मधुपुर, पालोजोरी क्षेत्र से पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल मोबीन व हबीबुल्लाह फैजी ने कहा कि हमारी जिंदगी में तालीम सबसे अहम है. सभी को अच्छी तालीम की जरूरत है. इस दौरान मौलाना आसिर इकबाल, जावेद अख्तर, नदीम अख्तर, मौलाना फारूख, हाफीज खुर्शीद, शहजादा अजहर आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं मदरसा में फारीग होने वाले आठ बच्चों के सर पर दस्तार भी बांधी गई.
इसे सफल बनाने में मौलाना इकरामल हक, मो समाउन अंसारी, मौलाना जाकीर हुसैन, मो फारुख, मो सलाउद्दीन, अब्दुल जब्बार, मौलाना मकबूल अहमद, मौलाना इब्राहिम, फैजी हाफीज इमरान, मौलाना इकबाल, मौलाना मुबारक हुसैन, मौलान अली अशरफ आदि ने अहम भूमिका निभायी.