18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर सीट के लिए बनेगी अलग-अलग स्ट्रेटजी

देवघर: झारखंड की जनता अस्थिर सरकार से ऊब चुकी है. खासकर संतालपरगना के केंद्रीय मंत्री रहे हैं, सीएम भी यहीं के हैं लेकिन फिर भी यहां की आदिवासी, गरीब जनता बदहाल है. इसलिए संताल का विकास करना है तो झामुमो को उखाड़ फेंकना होगा. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही. वे […]

देवघर: झारखंड की जनता अस्थिर सरकार से ऊब चुकी है. खासकर संतालपरगना के केंद्रीय मंत्री रहे हैं, सीएम भी यहीं के हैं लेकिन फिर भी यहां की आदिवासी, गरीब जनता बदहाल है. इसलिए संताल का विकास करना है तो झामुमो को उखाड़ फेंकना होगा. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कही. वे गोड्डा से रांची लौटने के क्रम में प्रभात खबर दफ्तर आये थे. उन्होंने कहा कि संताल की हर सीट की परिस्थिति व चुनौती अलग-अलग है. इसलिए सभी सीट पर अलग-अलग स्ट्रेटजी के तहत चुनाव लड़ेंगे.

आदिवासी भी परिवर्तन चाहते हैं

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं हीं, यहां की आदिवासी व गरीब जनता भी इस बार परिवर्तन चाहती है. इसलिए सुदूर ग्रामीण स्तर पर पार्टी पहुंचेगी और उनके विकास के एजेंडे को लेकर स्थायी सरकार बनाने में सहयोग की अपील करेंगे. श्री दास ने कहा कि झारखंड को परिवारवाद से मुक्ति दिलाना होगा. तभी आदिवासी, गरीब, पिछड़े का विकास होगा.

टिकट का बंटवारा दिल्ली से

रघुवर ने कहा कि इस बार पार्टी सत्ता में पूर्ण बहुमत से आने के लिए चुनाव लड़ेगी. इसके लिए ठोक बजा कर जीतने वाले उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जायेगा. टिकट का फैसला दिल्ली से होगा, हां, यहां के लोगों की राय ली जायेगी. लेकिन अंतिम फैसला दिल्ली करेगी.

गंठबंधन की संभावना से इनकार

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की अभी तक किसी से गंठबंधन की बात नहीं चल रही है. पार्टी पूरे 81 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है.

सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है सरकार

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा: राज्य की मौजूदा सरकार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. विज्ञापन देकर गरीबों के नाम पर नौटंकी कर रही है.

स्थायी सरकार बनाना मुख्य मुद्दा

उन्होंने कहा कि गैर आदिवासी या आदिवासी, कौन सीएम होगा, यह मुख्य मुद्दा नहीं है. मुद्दा है राज्य में स्थायी सरकार देना. पहले पूर्ण बहुमत लाना भाजपा की चुनौती है.

लैंड बैंक बनाकर हो सकता है औद्योगिक विकास

रघुवर ने कहा कि संताल की बंजर और अनुपयोगी जमीन का लैंड बैंक तैयार करना होगा. तभी यहां औद्योगिक विकास के लिए जमीन की कमी दूर होगी. उद्योग भी ऐसा लगे, जिसमें वहां के ग्रामीणों की भागीदारी हो. यहां स्कील्ड लेबर तैयार हो उन्हें इन्हीं उद्योगों में नौकरी मिले.

झारखंड में एडवांस प्लानिंग की जरूरत

उन्होंने कहा कि झारखंड में खासकर संतालपरगना में पर्यटन और विद्युत कारखाने का बहुत स्कोप है. लेकिन इसके लिए जरूरत है एडवांस प्लानिंग की. संतालपरगना में साहिबगंज में गंगा है. गंगा का पानी पाइप लाइन के जरिए देवघर लायेंगे तो पूरे संताल में तीन फसल का उत्पादन होगा. जिससे खुशहाली आयेगी. लंबित सिंचाई परियोजना अस्थिर सरकार होने के कारण अभी तक पूरी नहीं हुई है. यह सब करने के लिए झारखंड की जनता को स्थिर सरकार देना होगा. स्थिरता आयेगी तभी विकास होगा. मौके पर नवल किशोर राय, राज पलिवार, दयानंद, विशाखा सिंह, डॉ संजय, संजीव जजवाड़े, देवदत्त रेणु, नारायण दास, सुरेंद्र रवानी, चंद्रमौलेश्वर यादव, राकेश रंजन बुलबुल, मुकेश पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें