देवघर: ऑन डयूटी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के साथ बजरंगी महथा द्वारा मारपीट व बदसलूकी मामले में नाराज झासा व आइएमए के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को संयुक्त रूप से आइएमए हॉल में बैठक की. उसके बाद सभी उपायुक्त अमीत कुमार से मिले.
उपायुक्त के आश्वासन के बाद चिकित्सक संघ के पदाधिकारी नगर थाना पहुंचे. जहां डॉ नवल की लिखित शिकायत पर आरोपी बजरंगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. मगर प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी न होने से नाराज आइएमए, झासा व स्वास्थ्य कर्मी गुरूवार को दोबारा सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हाल में जुटे. बैठक की रूपरेखा तय किये जाने से पहले संघ के वरीय पदाधिकारी डॉ एके चटर्जी ने संघ की ओर से फोन पर पूरे मामले को डीसी के समक्ष रखा व चिकित्सकों के अगले रूख की जानकारी दी.
इस मसले पर डीसी ने चिकित्सक संघ से पांच दिनों की मोहलत मांगी ताकि आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके.इस आश्वासन के बाद आइएमए ने फिलहाल 19 सितंबर को जिले भर में किये जाने वाले एक दिवसीय स्वास्थ्य सेवा ठप करने के मामले को 24 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है. उक्त जानकारी आइएमए, देवघर शाखा के सचिव डॉ राजेश प्रसाद ने दी. बैठक में काफी संख्या में चिकित्सक व कर्मी शामिल थे.
डीसी के निर्देश के बाद दर्ज हुई थी प्राथमिकी : इससे पूर्व बुधवार को झासा व आइएमए और स्वास्थ्य कर्मियों की साझा बैठक सदर अस्पताल के आइएमए हाल में हुई थी. इसकी अध्यक्षता झासा के पदेन सचिव सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत ने की थी. बैठक में 14 सितंबर की रात सदर अस्पताल में ऑन डयूटी चिकित्सक डॉ नवल किशोर के साथ बजरंगी महथा ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान मारने की धमकी देने के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया था. उसने अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पंजी और चिकित्सक व एएनएम का रोस्टर की मांगा व अपने समर्थकों को अस्पताल के वार्ड का भ्रमण करने को कहा था. घटना के दौरान ऑन डयूटी महिला स्वास्थ्य कर्मी डयूटी छोड़ भय से भाग खड़ी हुई थी. उक्त घटना पर चिकित्सक संघ ने घोर भर्त्सना की. घटना से नाराज चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी घटना के आरोपी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल से समाहरणालय तक पैदल मार्च कर डीसी से मिले थे. उनके निर्देश के बाद थाना में आरोपी के खिलाफ कांड संख्या-569/14 दर्ज किया गया था.
ये सभी बैठक में शामिल थे : बैठक में आएमए के नेशनल विंग के सदस्य डॉ एके चटर्जी, देवघर शाखा के अध्यक्ष डॉ जुगल किशोर चौधरी, सचिव डॉ राजेश प्रसाद, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ आरके चौरसिया, डॉ एनसी गांधी, डॉ कुमार विजय आदि मंचासीन थे, जबकि डीएस डॉ सोबान मुमरू, डॉ बीपी सिंह, डॉ डी तिवारी, डॉ जीपी बरनवाल, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ राजीव पांडेय, डॉ नवल किशोर, डॉ शत्रुघA सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ मनीष कुमार, डॉ चित्तरंजन पंकज सहित दर्जनों की संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.