देवघर : डीएवी स्कूल में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्राओं ने वहां के प्राचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. संस्थान की नौ छात्राओं ने हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन देवघर डीसी, एसपी, एसडीपीओ और एसडीएम को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
छात्राओं का आवेदन मिलते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता ने जांच के आदेश दिये हैं. एसडीओ ने जांच के लिए नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
जांच का जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक विशेष शाखा, सीडीपीओ देवघर (शहरी), थाना प्रभारी महिला थाना देवघर, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी नगर थाना देवघर, कुंडा, जसीडीह को दिया गया है. उनसे तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. हालांकि जांच टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपने की तिथि पार हो चुकी है.
अभी तक टीम ने जांच रिपोर्ट नहीं सौंपा है. आवेदन में यह भी लिखा गया है कि छात्राओं ने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बहरहाल, मामले में कितनी सच्चई है, वास्तव में प्राचार्य पर लगे आरोप सही या नहीं, यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा.