देवघर: पेयजल स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) के अभियंता प्रमुख शरदेंदु नारायण सोमवार को देवघर के पीएचइडी कार्यालय में देवघर प्रमंडल के देवघर, गोड्डा, मधुपुर व जामताड़ा से जुड़े चारों डिवीजनों के कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना की समीक्षा की.
साथ ही श्रवणी मेले को लेकर देवघर प्रमंडल की ओर से किये जा रहे विभागीय तैयारियों से संबंधित प्रगति का जायजा लिया. अभियंता प्रमुख ने कहा कि, कुछ बाधाएं हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस क्रम में उन्होंने देवघर में पेयजल समस्या दूर करने के लिए किये जा रहे शहरी जलापूर्ति योजना के काम को धरातल पर उतारने को लेकर हो रही समस्याओं को दूर करने की बात कही. राज्यपाल के सलाहकार के निर्देश पर 31 मई तक इसे पूरा कर लेना था. मगर योजना का काम कर रही एजेंसी आइवीआरसीएल ने बकाये राशि का हवाला देते हुए योजना में ढिलाई बरतनी शुरु कर दी.
तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श लेकर एजेंसी को पहले बकाये राशि का भुगतान किया जायेगा. उसके बाद तय सीमा (30 जून) के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया जायेगा. काम पूरा न होने पर एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस बात को लेकर पिछले दिनों संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त एके मिश्र ने 30 जून तक का डेडलाइन तय किया है. इस अवसर पर मुख्य अभियंता समीर कुमार दान, एसी दुमका कविंद्र राय, कार्यपालक अभियंता देवघर तपेश्वर प्रसाद चौधरी, मधुपुर इइ अरविंद मुमरू, जामताड़ा इइ ब्रजनंदन कुमार, गोड्डा के एसडीओ शिवनाथ सिंह गंझू व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.