देवघर: देवघर नगर निगम क्षेत्र में एलक्ष्डी लाइट एवं सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया. मेयर राज नारायण खवाड़े ने रविवार को टावर चौक पर एलक्ष्डी लाइट का उदघाटन किया.
उन्होंने कहा कि देवघर नगर निगम का प्रयास जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा. नगर विकास विभाग झारखंड ने देवघर नगर निगम क्षेत्र में शामिल किये गये सभी गांवों सहित देवघर क्षेत्रों में रोशनी का पुख्ता इंतजाम के लिए 3.54 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी थी. योजना की राशि भी विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गयी है.
लेकिन, टेंडर एवं काम करने की स्वीकृति दिये जाने में काफी विलंब किया गया. नतीजा एलक्ष्डी लाइट व सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम विलंब से प्रारंभ हुआ. मौके पर सीइओ अलोइस लकड़ा, पार्षद रीता चौरसिया, अनूप वरनवाल, डॉ सुरेश भारद्वाज, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र रजक, सहायक अभियंता समीर सिन्हा, कनीय अभियंता मुकुल कुमार सहित काफी संख्या में देवघर नगर निगम के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.