14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर व दुमका में पावर ग्रिड का निर्माण कार्य रूका

देवघर: दुमका के मदनपुर में 220 गुणा 2 गुणा 150 एमवीए तथा 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला तथा देवघर के मधुपुर में 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला 132/33 ग्रिड सब स्टेशन निर्माण का कार्य मार्च 2014 से रूक पड़ा है. निर्धारित अवधि जुलाई 2014 में काम पूरा हो जाना था. लेकिन, ग्रिड सब […]

देवघर: दुमका के मदनपुर में 220 गुणा 2 गुणा 150 एमवीए तथा 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला तथा देवघर के मधुपुर में 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता वाला 132/33 ग्रिड सब स्टेशन निर्माण का कार्य मार्च 2014 से रूक पड़ा है.

निर्धारित अवधि जुलाई 2014 में काम पूरा हो जाना था. लेकिन, ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण करने वाली पीजीसीआइएल को बिजली कंपनियों द्वारा निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन का करीब 70 फीसदी व लाइन का काम करीब 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है. वहीं दुमका के मदनपुर में ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य आधे से अधिक हो चुका है. यथाशीघ्र भुगतान होने पर करीब दो माह में ग्रिड सब स्टेशन व लाइन बिछाने का काम पूर्ण हो जायेगा. ग्रिड सब स्टेशन निर्माण कार्य एक वर्ष पहले शुरू हुआ था.

क्या होगा फायदा

मधुपुर ग्रिड सब स्टेशन का काम पूर्ण होने से जामताड़ा-मैथन सिस्टम से जुड़ जायेगा तथा भविष्य में इसे जसीडीह पावर ग्रिड से जोड़ने की योजना है. इधर, दुमका के मदनपुर ग्रिड सब स्टेशन का काम पूरा होने पर रूप नारायणपुर पावर ग्रिड व गोविंदपुर ग्रिड से जुड़ जायेगा. बिजली हब के रूप में विकसित होने वाला गोविंदपुर ग्रिड सब स्टेशन को कई स्नेतों से बिजली मिलने लगेगी. ग्रिड कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से वर्तमान में संताल परगना को बिहार से बिजली लेना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें