देवघर/चकाई: चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित एसपीएमएल प्लांट के समीप दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में ऊपर पुआल और नीचे तबाही का सामान (150 बोरा अमोनियम नाइट्रेट) मिला. आशंका जतायी जा रही है कि विस्फोटक की यह खेप नक्सलियों को सप्लाई करने के लिए सिमुलतला के रास्ते देवघर ले जाया जा रहा था. विस्फोटक का खेप लेकर ट्रक छतीसगढ़ से चला था.
इसकी सूचना मिलते ही देवघर व जमुई जिले के खुफिया अधिकारियों के कान खड़े हो गये. अपने-अपने स्तर से दोनों जिले के खुफिया अधिकारी मामले का पता करने में जुटे हैं. उधर जमुई एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि बरामद अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल केन बम और बारूदी सुरंग में किया जाता है.
यह विस्फोटक अगर नक्सलियों तक पहुंच जाता तो बड़ी तबाही का कारण बन सकता था. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही ट्रक चालक घबरा गया, जिससे उसका संतुलन खो गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसकी चपेट में आने से चकाई थाना क्षेत्र के झगरुआडीह गांव निवासी बारह वर्षीय बच्च पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बरामद विस्फोटक की पड़ताल के लिए डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी दीपक वर्णवाल चन्द्रमंडीह थाना पहुंचे. एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्र में विस्फोटक पदार्थ को देखने से तो यही लगता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की घटना में नक्सलियों ने इसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया था.
श्री वर्णवाल ने बताया कि ट्रक मालिक मो सुल्तान वाजिद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. इससे पहले शेखपुरा पुलिस ने इसी के ट्रक से 100 बैग विस्फोटक जब्त किया था. शेखपुरा थाना में इसके खिलाफ मामला भी दर्ज है. ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर जल्द ही उससे पूछताछ की जायेगी.