23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह में आइटीआइ का प्रश्न-पत्र लीक!

जसीडीह: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जसीडीह में 20 अगस्त से होने वाली सेमेस्टर दो की परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रभारी प्राचार्य द्वारा नियम को ताक पर रख कर बैंक से 10 दिन पूर्व ही निकाल लिया गया. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता ने आइटीआइ कॉलेज पहुंच कर औचक […]

जसीडीह: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जसीडीह में 20 अगस्त से होने वाली सेमेस्टर दो की परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रभारी प्राचार्य द्वारा नियम को ताक पर रख कर बैंक से 10 दिन पूर्व ही निकाल लिया गया. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता ने आइटीआइ कॉलेज पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मामला सही पाया गया. उन्होंने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी है. एसडीओ ने तत्काल परीक्षा रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला : आइटीआइ के सेमेस्टर एक व दो की परीक्षा 11 अगस्त से 30 अगस्त तक होनी है, जिसमें सेमेस्टर एक का प्रश्न पत्र रांची से मेल द्वारा आया था. वहीं सेमेस्टर दो की परीक्षा 20 अगस्त से होनी थी. इसके अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा 20 से 23 अगस्त तक तथा 27 से 30 तक थ्योरी की परीक्षा होनी है. इसका प्रश्न पत्र बैंक के माध्यम से भेजा गया था.

प्रभारी प्राचार्य ने 10 दिन पूर्व निकाला प्रश्न-पत्र
इधर, एसडीओ ने औचक निरीक्षण में पाया कि सेमेस्टर-टू की परीक्षा का प्रश्न-पत्र प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह ने बैंक से 10 दिन पूर्व ही निकाल लिया. जबकि इसे परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा नियंत्रक, मजिस्ट्रेट व प्राचार्य की उपस्थिति में निकाले जाने का नियम है. इतना ही नहीं बैंक से लाये गये बोरे को खोल कर प्रश्न पत्र का पैकेट भी बाहर निकाल लिया गया था. एसडीओ ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद जसीडीह थाना व देवघर सीओ शैलेश कुमार को संस्थान में बुला कर बैंक से निकाले गये 26 बंडल प्रश्न पत्र को बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया.

कौन-कौन प्रश्न पत्र बैंक से निकाले गये

ट्रेड प्रयोगिक प्रश्न पत्र, ट्रेड थ्योरी, वर्कशॉप कॉल. एंड साइंस, इमप्लॉयबिलिटी स्किल्स व इंजीनियरिंग ड्रॉइंग

संस्थान में होती है पढ़ाई

इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर, डिजल मैकेनिकल व टर्नर

क्या कहते हैं प्रभारी प्राचार्य

उच्च अधिकारी के कहने पर भूलवश परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्र को बैंक से बाहर निकाल कर बोरा खोल दिया तथा प्रश्न पत्र के पैकेट निकाले थे.

– सुभाष चंद्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य, आइटीआइ, जसीडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें