मधुपुर: रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ामो-मधुपुर स्टेशन के बीच रेलवे पोल संख्या 287/6 के निकट मंगलवार को ट्रेन से कट कर 25 वर्षीय महिला व तीन वर्षीय बच्च की मौत हो गयी. बताया जाता है कि डाउन रेलवे ट्रैक पर उक्त घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोग स्थल पर जमा हो गये. मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी है. ट्रेन दुर्घटना से दोनों की मौत हुई है या आत्महत्या है यह अभी तक रेल पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची.