देवघर : भागलपुर से देवघर बारात आये तीन लोगों के साथ मारपीट कर सोने की चेन व एक लाख रुपये की छिनतई कर मारपीट की गयी. घटना में तिलकामांझी मुंदीचक निवासी शेखर पांडेय घायल हो गये. मामले को लेकर शेखर ने नगर थाने में भागलपुर के ही आदमपुर निवासी पुट्टू सिंह उर्फ अभिजीत, छोटू सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट-छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि एक मित्र की शादी में 29 जनवरी को देवघर आया. यहां रेडिसन होटल में ठहरा. इस क्रम में अपने दोस्त मोजाहिदपुर बाबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी दीपक चौहान व सबौर थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव निवासी रामजी मंडल के साथ होटल के बाहर खड़ा था. उसी दौरान हॉकी स्टिक, फरसा व पिस्टल लेकर जान मारने की नीयत से आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया.
हमले में शेखर का सिर फट गया व गिर पड़ा. इस क्रम में आरोपितों ने उनलोगों के गले से सोने की चेन व तीनों के पास से करीब एक लाख रुपया लूट कर ले गया. थाने में शिकायत देने पर जान मारने की धमकी भी दिया. पूरा घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.