देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी मोबाइल कंपनी में कार्यरत कर्मी सुरेश कुमार पांडेय को अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर गिफ्ट का झांसा दिया और जीएसटी जमा कराने के नाम पर 25823 रुपये की ठगी कर ली.
इस संबंध में सुरेश ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि 23 जनवरी को रेडिफ शॉपिंग कंपनी का अधिकारी बताकर अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे कॉल किया और गिफ्ट दिलाने का झांसा देकर जीएसटी राशि जमा करने को कहा. उसके झांसे में फंसकर सुरेश ने उसके द्वारा बताये दिल्ली के ब्रजेश कुमार के फिनो पेटीएम बैंक एकाउंट में उक्त राशि ट्रांसफर कर दिया.