देवघर : नगर थाना क्षेत्र के चंदाजोरी मुहल्ला निवासी विजय पंडित के घर से चोरों ने शुक्रवार रात में नकदी रुपये सहित आभूषण, बरतन आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जिक्र है कि चोर उसके घर में छत से सीढ़ी होकर प्रवेश किया. नकद पांच हजार रुपये सहित जेवरात, बरतन व कपड़े आदि की चोरी कर फरार हो गया. सुबह में उठे तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.