देवघर : सीपीआइ वाम दलों के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गुरुवार को बुलाये गये बिहार बंद को लेकर जसीडीह रेल पुलिस भी काफी सतर्क रही. जसीडीह आरपीएफ अंतर्गत बिहार के क्षेत्र में भी भारी संख्या में पुलिस जवानों को रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर तैनात किया गया था. ताकि, किसी प्रकार की घटना होने से रोका जा सके. इस दौरान जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा ने बताया कि बंद के आह्वान पर पूर्व में ही रेलवे का सतर्क रहने को कहा गया था.
जिसे देखते हुए जसीडीह आरपीएफ अंतर्गत सिमुलतला स्टेशन, रजला हाॅल्ट तथा लाहाबन हॉल्ट पर काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. साथ ही ट्रेनों में भी विशेष सुरक्षा की गयी थी. बंद को लेकर जसीडीह से बिहार जाने वाली सभी सड़कों पर जसीडीह पुलिस और बिहार पुलिस तैनात रही.
बंद के कारण सड़कों पर काफी कम गाड़ियों को देखा गया. इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बताते चलें कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ राजद की ओर से 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इसके लिए भी आरपीएफ की ओर से तैयारी की गयी है.