21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी थाना की गाड़ी ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

मृतक परिवार को सीआइ व कुंडा थाना प्रभारी ने अपने स्तर से मदद की, सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित दुधनिया गांव के समीप सोमवार की सुबह पालोजोरी थाने की बोलेरो (जेएच 15 क्यू 2105) से कुचलकर कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव निवासी विशेश्वर राउत (60) की मौत हो […]

मृतक परिवार को सीआइ व कुंडा थाना प्रभारी ने अपने स्तर से मदद की, सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन

देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ स्थित दुधनिया गांव के समीप सोमवार की सुबह पालोजोरी थाने की बोलेरो (जेएच 15 क्यू 2105) से कुचलकर कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव निवासी विशेश्वर राउत (60) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे तथा वाहन मालिक की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस की बोर्ड लगी बोलेरो गाड़ी ने इस घटना को अंजाम दिया. करीब ढाई घंटे तक जाम समर्थक उस मार्ग पर बाइक को भी नहीं जाने दे रहे थे.
सड़क को बीच सड़क पर किया जाम : मृतक का शव खाट पर रखकर बीच सड़क में रखा था और बांस-बल्ला लगाकर जाम किया था. कोई अगर बगल होकर जाना चाहते थे तो जबरन लाठी-डंडा लेकर मार करने पर उतारु हो रहे थे. घटना की सूचना पाकर जाम को हटाने के लिए कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजुर, रिखिया थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, एएसआइ चंदन कुमार, नगर थाने के एएसआइ पीएन पाल भी गश्ती दल के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारी सहित भिखना के मुखिया प्रतिनिधिदिनेश मंडल ने जाम समर्थकों को काफी समझाने का प्रयास किया, बावजूद आक्रोशित लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे.
बाद में मोहनपुर के सीआइ आदित्य कुमार को बुलाया गया. सीआइ ने अपने स्तर से मृतक के पुत्र सुनील राउत को तत्काल 5000 रुपयेव कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर ने 4000 रुपये नकद आर्थिक मदद की. इसके अलावा मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत 20 हजार रुपये व विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद करीब 1:20 बजे जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें