देवघर: जसीडीह पुलिस लाइन में छात्रओं के साथ रेप व हत्या के विरोध में नागरिक मंच ने कैंडल मार्च निकला कैंडल मार्च आरमित्र प्लस टु स्कूल मैदान से गांधी प्रतिमा के समक्ष गयी. इस दौरान नागरिक मंच ने दुकानदार व स्थानीय लोगों से देवघर व जसीडीह बाजार बंद का समर्थन करने की अपील की गयी.
कैंडल मार्च में नागरिक मंच के महासचिव राकेश रंजन, कन्हैया दुबे, विनय सिंह,राजू, मुकेश पाठक, नारायण दास, सिन्हा, नंदकिशोर सिंह, केदार प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, पवन सिंह, वकील सिंह, वीरेंद्र सिंह, बबलू कुमार, गोपाल मंडल, मिथिलेश वाजपेयी, मंटु कुमार व मनोज राय आदि थे. इधर, देवघर बंद कराने सांसद निशिकांत दुबे महेशमारा से बाइक रैली निकालेंगे.
इस दौरान शुक्रवार देर शाम महेशमारा में समाजसेवी सुनील खवाड़े की अध्यक्षता में बैठक कर इसका निर्णय लिया गया. श्री खवाड़े ने बताया कि सांसद के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराने महेशमारा से लोग निकलेंगे. इस दौरान सभी दुकानदार व प्रतिष्ठानों से बंद के समर्थन करने की अपील की गयी है.