रिखिया थाना क्षेत्र की घटना
जमीन विवाद में साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के कालिका विहार मुहल्ले में बुधवार की रात फंदे से लटका 22 वर्षीय युवक बबलू यादव का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक बबलू मूल रुप से जियापानी गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाना प्रभारी असीम कुमार टोप्नो व एएसआइ मनीष कुमार पहुंचे व घटना की छानबीन की.
बबलू की मौत की सूचना पाकर उनकी पत्नी चांदनी देवी अपने मायके खपरोडीह से पहुंची, जिसके बाद मातम छा गया. पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बबलू की पत्नी चांदनी देवी ने अपनी सास यानी बबलू की मां सुमन देवी, भैंसूर दीपू यादव, गोतनी यशोदा देवी समेत दीपू के रिश्तेदार बलराम यादव व शक्ति यादव पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात उनके पिता ने बबलू की मौत की सूचना दी, जिसके बाद वह कालिका विहार स्थित घर पहुंची तो देखा कि उनके पति का शव बेड पर पड़ा था व पंखे से साड़ी लटका हुआ था. पत्नी के अनुसार जमीन विवाद में बबलू की हत्या साजिश के तहत कर दी गयी है. इस मामले में रिखिया थाने में सभी आरोपितों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बंका के मुखिया रंजीत प्रधान भी पहुंचे व दुख प्रकट किया.