30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारगोमुंडा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भाग निकले माफिया

मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के ताराजोरी गांव में उत्पाद विभाग, देवघर व मारगोमुंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध ढंग से चल रहे शराब कारखाना का खुलासा किया है. बताया जाता है कि शंकर रवानी के घर यह फैक्ट्री पिछले दिनों से चल रही थी. छापेमारी के दौरान 14 पेटी शराब का […]

मधुपुर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के ताराजोरी गांव में उत्पाद विभाग, देवघर व मारगोमुंडा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध ढंग से चल रहे शराब कारखाना का खुलासा किया है. बताया जाता है कि शंकर रवानी के घर यह फैक्ट्री पिछले दिनों से चल रही थी. छापेमारी के दौरान 14 पेटी शराब का पाउच, तीन ड्रम शराब बनाने के प्रयोग में आने वाला स्प्रिट, 50 शराब की खाली कार्टून आदि सामान बरामद किया.

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग व पुलिस के ताराजोरी पहुंचने से पूर्व ही कारखाना चला रहे शराब माफिया व कर्मी मौके से भाग निकले थे. मारगोमुंडा थाना प्रभारी पिंकू यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शंकर रवानी के घर छापेमारी की गयी. जहां से अवैध शराब समेत शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है. उक्त शराब झारखंड समेत बिहार में तस्करी किये जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ राजू उरांव, उत्पाद विभाग के अवधेश राय, सुनील सिंह, मो अली, दिनेश हेंब्रम आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें