देवघर : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा से मंगलवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की.बातचीत के दौरान रतन टाटा ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक अस्पताल, स्टील प्रोसेसिंग प्लांट व ताज ग्रुप का एक होटल स्थापित करने पर अपनी सहमति प्रदान की. बताया जाता है कि अस्पताल का निर्माण गोड्डा में कराया जायेगा. वहीं, होटल देवघर में बनेगा. स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के लिए पहले जसीडीह में विकल्प तलाशा जायेगा.
रतन टाटा ने जतायी थी मिलने की इच्छा : जानकारी के अनुसार, रतन टाटा ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे से मिलने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद सांसद खुद रतन टाटा के दिल्ली स्थित आवास पर गये. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.
डॉ निशिकांत दुबे ने बताया : रतन टाटा जी ने गोड्डा में अस्पताल व देवघर में ताज ग्रुप का एक होटल खोलने पर सहमति जतायी है. बातचीत के दौरान रतन टाटा ने कहा कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी जमीन हुई, तो ठीक है, वरना सरकार गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में जहां भी भूमि उपलब्ध करायेगी, वहां स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करेंगे. सांसद ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो ये तीनों प्रोजेक्ट लेकर टाटा ग्रुप गोड्डा लोस क्षेत्र में आयेगा.
डॉ निशिकांत दुबे ने कहा
संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके में रतन टाटा जैसी हस्ती ध्यान देगी, तो यह इस क्षेत्र की जनता का सौभाग्य होगा. गोड्डा में अस्पताल, देवघर में होटल और स्टील प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर रतन टाटा ने सहमति प्रदान की है.
गोड्डा जैसे पिछड़े इलाके की स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर होगी और अधिक से अधिक गरीबों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. वहीं देवघर में ताज ग्रुप का होटल खुलना अपने आप बड़ी बात होगी. स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना से देवघर या गोड्डा लोस क्षेत्र के हजारों को लोगों को रोजगार मिलेगा. डॉ निशिकांत ने कहा कि रतन टाटा जी संताल परगना में आयें, उनका स्वागत हैं. उनके आने से इस इलाके का खास कर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का और अधिक विकास होगा.