23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : हरेक जिप सदस्य के क्षेत्र में लगेंगे 10 चापानल

देवघर : विकास भवन में जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य के क्षेत्र में 10-10 चापानल लगाने का निर्णय लिया गया. जिला परिषद का फंड 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बोरिंग करायी जायेगी, सभी जिप सदस्यों से एक सप्ताह के अंदर सूची मांगी गयी. बैठक में जिप […]

देवघर : विकास भवन में जिला परिषद की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य के क्षेत्र में 10-10 चापानल लगाने का निर्णय लिया गया. जिला परिषद का फंड 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बोरिंग करायी जायेगी, सभी जिप सदस्यों से एक सप्ताह के अंदर सूची मांगी गयी.
बैठक में जिप अध्यक्ष रीता देवी ने सहरजोरी-अलकबारा से दनरबाद-करौं पथ की जांच का मुद्दा उठाया. जिप पर पीडब्ल्यूडी ने अपनी रिपोर्ट में दिये जवाब में कहा है कि सड़क का निर्माण कार्य सही है. सड़क में प्रयोग किये गये मेटेरियल की जांच गुण नियंत्रण निदेशालय, रांची से करायी गयी है. जांच रिपोर्ट में मेटेरियल बिल्कुल सही पाया गया है.
इस रिपोर्ट पर अध्यक्ष ने असहमति जतायी तो दोबारा जांच का प्रस्ताव लिया गया. अध्यक्ष ने 14वें वित्त आयोग के तहत सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट, सोलर आधारित जलापूर्ति व पेवर्स ब्लॉक आदि के कार्यों की जांच का भी प्रस्ताव दिया.
डीडीसी ने शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायी जाये व कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने घोरमारा, बांक समेत देवघर-दुमका रोड किनारे कई गांवों में जर्जर विद्युत तार बदलने का प्रस्ताव दिया. साथ ही लतासारे स्कूल में शौचालय निर्माण का प्रस्ताव दिया. चौपामोड़ स्थित शक्तिनाथ मंदिर के पास शौचालय व स्नानागार निर्माण का निर्देश पीएचइडी को दिया गया.
इस दौरान डीडीसी ने जिले में पूर्ण हो चुके सड़कों का काम का संतुष्टि प्रमाण पत्र लेने के बाद ही भुगतान किया जाये. साथ ही चापानलों की संतुष्टि प्रमाण पत्र जिप सदस्यों से लिया जायेगा. बैठक में पेंशन, आवास, मनरेगा आदि के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजना का लाभ पहुंचायें. प्रखंडवार तरीके से रिक्त लाभुकों के स्थान पर जरूरतमंद लाभुकों को राशन कार्ड का लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखें.
बैठक में रिश्तेदारों को ठेका देने का उठा मुद्दा
बैठक में जिप सदस्य बिरजू राउत ने नैयाडीह-सातर तक सड़क का काम जल्द पूरा करने का प्रस्ताव दिया. जिप सदस्य पुष्पा देवी ने कहा कि विशेष प्रमंडल में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी होती है, जबकि जिप सदस्य इमरान अंसारी ने मौखिक तौर पर कहा कि जिला परिषद का टेंडर मनमाने ढंग से जिप सदस्य के पति व पत्नियों को दिये जा रहे हैं.
बैठक में जनसेवक अनिल कुमार को प्रतिनियोजन जिला परिषद से तोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें