स्कूल-कॉलेज व मंदिर के समीप सहित चौक-चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
Advertisement
शहर का होगा डिजिटलाइजेशन 75 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी
स्कूल-कॉलेज व मंदिर के समीप सहित चौक-चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा मुंबई के दारा शॉ कंसल्टेंसी के कर्मी चौक-चौराहों, भीड़वाले इलाके व मंदिर का कर रहे सर्वे हाइवे पर लगेगा एएनपीआर कैमरा, पीसीआर गाड़ियों में लगेंगे पेनटिल्ड जूम (पीटीजेड) कैमरा देवघर : शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए राजधानी रांची की तरह सांस्कृतिक राजधानी देवघर […]
मुंबई के दारा शॉ कंसल्टेंसी के कर्मी चौक-चौराहों, भीड़वाले इलाके व मंदिर का कर रहे सर्वे
हाइवे पर लगेगा एएनपीआर कैमरा, पीसीआर गाड़ियों में लगेंगे पेनटिल्ड जूम (पीटीजेड) कैमरा
देवघर : शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए राजधानी रांची की तरह सांस्कृतिक राजधानी देवघर का भी डिजिटलाइजेशन किया जायेगा. इसकी कवायद शुरू हो गयी हैै. एक साथ देवघर सहित दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ व जमशेदपुर में मुंबई के दारा शॉ कंसल्टेंसी के कर्मी चौक-चौराहों, मंदिर, स्कूल-कॉलेज व भीड़भाड़ वाले इलाके का सर्वे करने में जुटे हैं.
इस कंपनी के दो कर्मी अभिषेक व मछेंद्र देवघर पहुंचकर सर्वे करने में जुटे हैं. इनलोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज, मंदिर के समीप सहित चौक-चौराहों के 75 प्वाइंट चिह्नित कर फोटो व वीडियो क्लिप तैयार किया जा रहा है. इन सभी जगहों पर हाई रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके अलावा हाइवे पर एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन ) कैमरा लगाया जायेगा. इससे चलती गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर कैमरे में कैद हो जायेगी. इस कैमरे में एक डिवाइस लगा होता है, जो सड़क पर चलने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेने के साथ ही वाहन मालिक का पूरा डिटेल्स पुलिस कंट्रोल रूम को भेजता है. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी वाहनों के डिटेल्स जांच कर सकेंगे. वहीं संदिग्ध मिलने पर कार्रवाई करने में सहूलियत होगी. इसके अलावा जिले में संचालित पीसीआर गाड़ियों में पेनटिल्डजूम (पीटीजेड) कैमरे लगाये जायेंगे. सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीआर में सीसीटीवी रहेंगे, जो पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के ऑप्टिकल फाइबर से कनेक्ट होंगे. वहीं एनपीआर व पीटीजेड कैमरा ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट रहेगा. इससे अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement