18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से एक कांवरिया की मौत, सात आक्रांत

देवघर: शहर व मेला क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को डायरिया से आक्रांत सात मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं डायरिया पीड़ित कांवरिया रणविजय महतो (60) की अस्पताल के डायरिया वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे गया जिला के पचवा गांव […]

देवघर: शहर व मेला क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप कम होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को डायरिया से आक्रांत सात मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं डायरिया पीड़ित कांवरिया रणविजय महतो (60) की अस्पताल के डायरिया वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

वे गया जिला के पचवा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. बुधवार को दिन के 12 बजे उक्त कांवरिया को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. 24 घंटे तक चले इलाज के बावजूद उसे नहीं बताया जा सका तथा गुरुवार दिन के करीब 11:15 बजे डायरिया वार्ड में उसकी मौत हो गयी. देर शाम आवश्यक प्रक्रि या पूरी किये जाने के बाद मृतक रणविजय महतो की लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

डायरिया पीड़ित मरीज
सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड में डायरिया पीड़ित सात मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें पूर्णिया जिले के राम नारायण यादव (55), गोड्डा की मधु देवी (30), विराटनगर (नेपाल) के रहने वाले रामजीत गुप्ता(55), मधुपुर के पिपरा गांव निवासी नुनदेव यादव(40), जलसार रोड निवासी विकास केसरी(24), कोठिया निवासी सुखदेव तिवारी(85), खिजुरिया गांव का 10 वर्षीय बालक पंकज कुमार आदि शामिल हैं. इसमें अधिकांश कांवरिया हैं.

क्या कहते हैं सीएस
डायरिया कंट्रोल के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कांवरियों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इलाज के लिए चिकित्सक मौजूद हैं, मगर परहेज लोगों को ही करना है.

– डॉ दिवाकर कामत, सिविल सजर्न, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें