दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद भेजा न्यायिक हिरासत में
देवघर : छिनतई व लूट कांडों में गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के हिरना मुहल्ला निवासी अजरुद्दीन शेख की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथियों की तलाश में रविवार रातभर छापेमारी की. हिरना मुहल्ले से ही उसके एक साथी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने लूट की एक मोबाइल बरामद की है.
पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि उसे नशा का आदत था. इसी में अजहरुद्दीन से दोस्ती हुई थी. छीनछोर का रुपया पैसा लाता था तो साथ मिलकर खाता-पीता था. एक मोबाइल भी उसे दिया था एवं एक मोबाइल जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर निवासी अजमल को दिया है. इन दोनों को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर अजरुद्दीन व राहुल को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की सूचना पाकर बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना प्रभारी नीरज तिवारी भी इन दोनों से पूछताछ के लिये पहुंचे थे.
अजरुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि अकरम व रुसताख के साथ मिलकर पहले बेलाबगान के खुशी किराना स्टोर में 2017 में लूटपाट किया था. इस मामले में जेल भी गया. जेल से छूटने के बाद नशा करने में नवीन, गोलू, सौरभ व सोहेल से दोस्ती हुई. उनलोगों के साथ मिलकर नगर सहित कुंडा, जसीडीह, देवीपुर व चांदन थाना क्षेत्र में कई लूट और छिनतई कांडों को अंजाम दिया.