18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने बस फूंकी पुलिस से की धक्का-मुक्की

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गौरा मौजा स्थित हिंडोलावरण-कुंडा मार्ग पर जोरिया के समीप बुधवार को अहले सुबह एक यात्री बस (जेएच-15 डी/5675) पलट गयी. बस में कुछ कांवरिया सहित खलासी फंस गया. इलाज के क्रम में खलासी की मौत हो गयी. वहीं मौका पाते ही चालक बस से निकल कर फरार हो गया. पुलिस […]

देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के गौरा मौजा स्थित हिंडोलावरण-कुंडा मार्ग पर जोरिया के समीप बुधवार को अहले सुबह एक यात्री बस (जेएच-15 डी/5675) पलट गयी. बस में कुछ कांवरिया सहित खलासी फंस गया. इलाज के क्रम में खलासी की मौत हो गयी. वहीं मौका पाते ही चालक बस से निकल कर फरार हो गया. पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी देर पहुंचने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को फूंक डाला. ग्रामीणों का कहना था कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती तो खलासी की जान बच सकती थी.

बस में कांवरिये भी थे : जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त बस के अंदर चार-पांच की संख्या में कांवरिये भी थे. वे सब किसी तरह से बाहर निकले व दूसरा वाहन पकड़ कर अपने गंतव्य के लिए चल दिये.

जबकि तालझारी थाना क्षेत्र के कुरुमटांड़ निवासी नंद किशोर यादव (खलासी) नीचे ही दबा रहा और कराहता रहा. उसका दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां जमा हो गये. ग्रामीणों ने अपने स्तर से पुलिस व प्रशासन को सूचना दी.

घंटों इंतजार करते रहे ग्रामीण

घंटों इंतजार के बाद जब कुंडा थाना के एएसआइ दाउद हेरेन सदल-बल पहुंचे. देर से पहुंचे पुलिस के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की और उन्हें खदेड़ दिया. बाद में ग्रामीणों की पहल पर बस के नीचे से खलासी को बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

‘‘ घटना के बाद उग्र लोगों द्वारा पुलिस अफसर की धक्का-मुक्की और बस जलाने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस बचाने गयी थी, लेकिन लोगों ने उदंडता का परिचय दिया है. वैसे तत्वों को पुलिस चिह्न्ति कर रही है. 10 नामजद व कई अन्य पर मामला दर्ज किया जा रहा है. वैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.

राकेश बंसल, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें