दो मंच से होगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
साहिबगंज : विश्व बैंक की मदद से 5369 करोड़ से 2023 तक दो फेज में पूरा होने वाला मल्टी मॉडल बंदरगाह के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची से ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. दो मंच से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा. ज्ञात हो कि 06 अप्रैल 2017 को पुलिस लाइन मैदान में बंदरगाह की आधारशिला रखी थी.
पहले फेज में 280 करोड़ से एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने करीब 300 मीटर लंबे बंदरगाह का निर्माण पूरा कर लिया है. इसमें करीब 180 पाये हैं. मल्टी मॉडल टर्मिनल झारखंड में व्यापार व ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
यह परियोजना झारखंड को देश के हर क्षेत्र से जोड़ने का काम करेगा. खास कर पूर्वोतर क्षेत्र से सीधा संबंध हो जायेगा. साहिबगंज के रोल ऑन रोल ऑफ टर्मिनल बिहार के मनिहारी से भी जोड़ा गया है. मल्टी मॉडल बदंरगाह से करीब 2.24 मिलियन टन कार्गो का संचालन हर साल किया जायेगा. साहिबगंज टर्मिनल से राजमहल का काला हीरा पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्ला देश व नेपाल तक जायेगा. हल्दिया के रास्ते आने वाला सामान जहाज से यहां पहुंचेगा. देश में 106 जलमार्ग हैं, इनमें 154 जलमार्ग महतवपूर्ण हैं.
राष्ट्रीय जलमार्ग एक वाराणसी से हल्दिया तक काफी महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय जल मार्ग दो ब्रह्मपुत्र का है. इसके साथ इंडो बांग्लादेश का प्रोटोकॉल पूरा किया जा रहा है. इससे समदा टर्मिनल महत्वपूर्ण हो जायेगा. साहिबगंज में बनने वाला मल्टी मॉडल टर्मिनल गंगा नदी पर वाराणसी से हल्दियाा तक प्रस्तावित 1390 किमी लंबे राष्ट्रीय जलमार्ग एक के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है. राष्ट्रीय जल मार्ग एक को जल मार्ग विकास प्रोजेक्ट ने तकनीकी रूप से तैयार किया है.