मोहनपुर : बाबा मंदिर में जलार्पण कर पैदल बासुकिनाथ जा रहे जरमुंडी थाना क्षेत्र के छिंट खरवा निवासी दो कांवरियों को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से दोनों कांवरिये काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे. इसी बीच उधर से गुजर रहे गश्ती वाहन पर एक घायल कांवरिया विकास यादव की नजर पड़ी. लेकिन, पुलिस दोनों घायलों को देखकर अस्पताल ले जाने की जगह 108 एंबुलेंस को फोन कर उसका इंतजार करती रही.
Advertisement
तेज रफ्तार बाइक ने मारा धक्का तड़पता रहा कांवरिया, हुई मौत
मोहनपुर : बाबा मंदिर में जलार्पण कर पैदल बासुकिनाथ जा रहे जरमुंडी थाना क्षेत्र के छिंट खरवा निवासी दो कांवरियों को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से दोनों कांवरिये काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे. इसी बीच उधर से गुजर रहे […]
एंबुलेंस के नहीं आने पर एक घंटे बाद पुलिस ने ऑटो से दोनों को देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल लाने पर यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक कांवरिया राजेश महाराणा (25 वर्ष, पिता गजानंद यादव) को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके साथी विकास यादव को बेहतर इलाज के लिए कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में भर्ती कराया गया है
. मृतक के भाई बब्लू यादव के आवेदन पर बाइक चालक पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में भी पीसीआर वाहन के पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. मृतक के परिजनों ने कहा कि एसपी से मिलकर पीसीआर वाहन के पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे. यदि इस घटना में पुलिस सतर्कता दिखाती तो शायद घायल बम की जान बच सकती थी.
मृतक के परिजन समाजसेवी मनीष राज के साथ एसपी से मिलने पहुंचे. एसपी से मुलाकात नहीं हुई तो मोबाइल पर फोन लगाया. मनीष का कहना है कि एसपी ने फोन काट कर बंद कर दिया.वे लोग एसपी को यह कहने गये थे कि घटना के बाद हाइवे पेट्रोलिंग पहुंची जरूर थी, लेकिन घायल को अस्पताल लाने में देर कर दिया. वे लोग ऑटो खोजने में व्यस्त थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement