जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया पंचायत के गोविंदपुर गांव में दहेज के लिये राधा देवी (19) की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. राधा देवी की हत्या कर देने की सूचना पाकर मायके (गिरिडीह) से पिता गुलटन रजक, चाचा मोहन रजक, मां आदि परिजन सोमवार को गो¨वदपुर गांव पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना जसीडीह थाने को दी गयी.
जसीडीह थाने के एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय, विजय कुमार दल-बल के साथ गोविंदपुर गांव पहुंचे और राधा देवी की लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. पुलिस ने राधा के पिता व गिरीडीह के वनांचल कॉलेज के समीप निवासी गुलटन रजक के बयान पर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर दामाद चंदन रजक को अभियुक्त बनाया. साथ ही चंदन को हिरासत में ले लिया. गुलटन रजक ने कहा कि पुत्री राधा की शादी मई-14 में जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी राजू रजक के पुत्र चंदन रजक के साथ की थी. विवाह के कुछ दिन बाद ससुराल वाले दो लाख रूपये और मोटर साइकिल की मांग को लेकर पुत्री राधा को प्रताड़ित करने लगा. 27 जुलाई को दहेज की मांग को लेकर दामाद चंदन रजक ने पुत्री राधा को प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दिया.
साथ ही लाश को बगल कुआं में डाल दिया. गुटलन ने कहा कि शनिवार को पुत्री राधा से बात करना चाहा तो ससुराल वाले बात भी नहीं कराया. उधर जसीडीह थाने के एएसआइ श्री पांडेय ने बताया कि गुलटन रजक के बयान पर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि पोस्टमार्टम के बाद राधा देवी की लाश मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया.