देवघर: इलाज के दौरान गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में सारवां थाना क्षेत्र के बाघापाथर गांव निवासी 30 वर्षीय भुवन पूजहर की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार भुवन की मौत झुलसने से हुई है. उसके शरीर का 90 प्रतिशत अंश झुलस गया था.
गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए भरती कराया था. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र में भेज दी है. पुलिस के सामने परिजनों ने कहा कि भुवन घर में सो रहा था. उसकी खाट के बगल में डिबिया रखा था.
अचानक बिल्ली ने डिबिया उलट दिया, जिससे मिट्टी तेल गिर गया. इसके बाद डिबिया धधक उठा. इससे आग भुवन के खाट में पकड़ लिया. वह चिल्लाने लगा, जब तक परिजन पहुंचे तब तक भुवन गंभीर रूप से झुलस गया था. पुलिस ने भुवन की लाश का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.