देवघर :घरेलू हिंसा से पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के दुधनियां गांव निवासी महिला गीता देवी अपने दो माह के नवजात अमन के साथ कई दिनों से कोर्ट परिसर में रहकर जीवन काट रही थी. कोर्ट परिसर के बगल में ही बाल संरक्षण इकाई देवघर जिला का कार्यालय है. बावजूद उक्त नवजात समेत गीता पर उनलोगों की नजर नहीं गयी.
किसी तरह से यह सूचना चाइल्ड लाइन टीम को मिली. इसके बाद सोमवार शाम में गीता व उसके नवजात को चाइल्ड लाइन द्वारा स्वधार गृह पहुंचाया गया. जानकारी हो कि ऐसी ही बेसहारा महिलाओं के लिये जिला स्तर पर वन-स्टॉप सेंटर खोला गया है, जो सदर अस्पताल में संचालित है. बावजूद गीता के लिये वन स्टॉप सेंटर से भी कुछ उपाय नहीं हो सका. चाइल्ड लाइन के कौशल कुमार पांडेय, रंजीत कुमार, शिवसागर व अंकिता के प्रयास से गीता को स्वधार गृह पहुंचाया गया.